गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक कंतित शरीफ मेला, सदभाव के साथ कराएं सम्पन्न: जिलाधिकारी
मीरजापुर, 09 जनवरी (हि.स.)। 18 से प्रारम्भ होकर 21 जनवरी तक चलने वाले चार दिवसीय कंतित शरीफ मेला को सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा मेले में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सम्बन्धित विभागों व वक्फ बोर्ड कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि आपसी सौहार्द व गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है कंतित शरीफ मेला। इसे पूरे उल्लास व सौहार्द के साथ मनाएं। मेला क्षेत्र को चार जोन एवं आठ सेक्टरों में विभाजित करते हुए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सभी प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होेने मेला क्षेत्र में लगाई जाने वाले दुकानों पर रखी गई खाद्य सामग्रियों के मूल्य व गुणवत्ता की जांच के निर्देश खाद्य एवं औषिध विभाग को दिए। साथ ही विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तैनाती के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक मनोरंजन सिंह ने कहा कि मेला को सकुशल सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने तथा मेला क्षेत्र में आने वाली भीड़ एवं यातायात व्यवस्था के नियंत्रण के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात होगा। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। कहा कि सोशल मीडिया एवं अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज गुप्ता सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व बोर्ड के पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।