कांठ तहसील में मृदा परीक्षण केंद्र स्थापित किया जाए : भाकियू

कांठ तहसील में मृदा परीक्षण केंद्र स्थापित किया जाए : भाकियू
WhatsApp Channel Join Now
कांठ तहसील में मृदा परीक्षण केंद्र स्थापित किया जाए : भाकियू












मुरादाबाद, 05 जुलाई (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डीडी कृषि से मुरादाबाद जिले की कांठ तहसील में मृदा परीक्षण केंद्र स्थापित करने, बीज इकाई बींसमज की बाउंड्री बाल बनाने, किसानों को मिलने वाले अनुदान की सूची सार्वजनिक करके चस्पा करने, किसान सम्मान निधि सभी किसानों के अकाउंट में भेजने में आ रही त्रुटियों को दूर करने, पीएम कुसुम योजना अंतर्गत लगे सोलर पंपों में कम पानी दिए जाने की शिकायत के साथ विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की।

इस मौके पर चौधरी ऋषिपाल सिंह, हरदीप सिंह बिश्नोई, चौधरी सतवीर सिंह मान, सियाराम विश्नोई, दर्शन सिंह, अरविंद कुमार जॉनी, भविष्य बिश्नोई, पुष्पेंद्र सिंह ,रामकला गुर्जर, महेश ठाकुर रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story