सपा कार्यालय में पुण्यतिथि पर याद किए गए कांशीराम
गोरखपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के बेतिया हाता स्थित कार्यालय पर ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में कांशीराम की पुण्यतिथि मनाई गई। संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी व जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया । नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि दलितों, शोषितों एवं वंचितों के मसीहा मान्यवर कांशीराम एक कर्मठ, जुझारू नेता के रूप में उभरे और अपने कार्यों से अपने संघर्षों से बहुजन जननायक की छवि बनाई। कांशीराम पूरी तरह सामाजिक परिवर्तन चाहते थे। वे चाहते थे कि समाज के दबे कुचले वर्ग जो बहु संख्यक हैं, बहुजन हैं, उन्हें पूरी तरह मानवीय गरिमा के साथ जीने का अधिकार मिले। वे भारतीय समाज में समानता के हिमायती थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।