प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को आएंगे कानपुर, करेंगे रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को आएंगे कानपुर, करेंगे रोड शो
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को आएंगे कानपुर, करेंगे रोड शो


कानपुर देहात, 02 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दो चरणों के होने के बाद आने वाले चरणों मे अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिये उनकी पार्टी के शीर्ष नेता लोगों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता होने के चलते शनिवार को कानपुर आ रहे हैं। इस दौरान कानपुर देहात के भी ज्यादातर लोग रोड शो में शामिल होंगे।

अकबरपुर रनियां से विधायक राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने गुरुवार को कानपुर देहात भाजपा पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनपद के लोगों से आवाहन किया कि वह प्रधानमंत्री से मिलने कानपुर पहुँचें। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री मोदी चकेरी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए जीटी रोड से गुमटी गुरुद्वारा पहुंचेंगे । सबसे पहले वह गुरुद्वारा में माथा टेकेंगे और देश के समस्त सिख समाज के लोगों को भाईचारे का संदेश देंगे। सिख समाज ने कहा है यह पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री कानपुर गुरुद्वारा में पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री का रोड शो गुमटी नंबर 5 कीर्तननगर गुरुद्वारा के सामने से होते हुए संत नगर चौराहे पर होते हुए कालपी रोड तक जाएगा। वापसी में वे कालपी रोड से जरीब चौकी जीटी रोड होते हुए चकेरी एयरपोर्ट लौट जाएंगे। विकल्प के रूप में चकेरी से विशेष हेलीकाॅप्टर से प्रधानमंत्री के सीएसए मैदान में उतरने की योजना है। रोड शो को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का संगठन कमर कसकर दिन रात जुट गया है । कानपुर देहात से भारी संख्या में जनमानस प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होने वाला है प्रधानमंत्री को नजदीक से मिलने का अवसर रोड शो के द्वारा मिलने वाला है । उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से 500 वर्षों की त्याग तपस्या एवं बलिदान के बाद भगवान राम का मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कश्मीर से धारा 370 को हटाकर देशवासियों को तिरंगा झंडा फहराने का अधिकार मिला । विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण कराया गया। 80 करोड़ लोगों को नि:शुल्क राशन वितरण 22 करोड़ लोगों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज एवं 70 वर्ष उम्र पार करने वाले व्यक्ति को 5 लाख का मुक्त इलाज की व्यवस्था होगी । कानपुर देहात से भारी संख्या में जनमानस मोदी के रोड शो में शामिल होगा। इस दौरान डॉ. सतीश शुक्ला, पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर, विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी कांफ्रेंस के दौरान मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story