कानपुर: मिर्च कारोबारी के कार्यालय का ताला तोड़कर पांच लाख नगदी उठा ले गए चोर
कानपुर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में नयागंज बाजार स्थित मिर्च कारोबार के कार्यालय का ताला तोड़कर चोर शनिवार रात लगभग पांच लाख रूपए उठा ले गए। रविवार सुबह चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।
सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज मो.मोहसीन खान ने बताया कि जनरलगंज निवासी विजय कुमार गुप्ता की नयागंज बाजार में स्थित शिवाय ट्रेडर्स के नाम से मिर्च के थोक कारोबारी है। शनिवार रात दुकान के स्वामी एवं कर्मचारी ताला बंद करके प्रतिदिन की भांति चले गए। आस—पास के लोगों ने रविवार को दुकान का ताला टूटा देखा तो पुलिस एवं दुकान के मालिक को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी। मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस—पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगालने में जुट गई। पुलिस ने दुकान मालिक से तहरीर लेकर इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।