कानपुर: सावन के चौथे सोमवार के मद्देनजर वाहनों के आवागमन में रहेगा प्रतिबंध
कानपुर,10 अगस्त(हि.स.)। श्रवण मास के चौथे सोमवार के मद्देनजर शहर में वाहनों के आवागमन में परिवर्तन करते हुए प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध रविवार रात 12 बजे से 12 अगस्त की रात उस समय तक रहेगा जब तक शिव मंदिरों से भीड़ समाप्त होने तक लागू रहेगा। यह जानकारी शनिवार को पुलिस उपायुक्त यातायात आरती सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधाओं को देखते हुए बिल्हौर की ओर से आने वाले मध्यम एवं भारी वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन चौबेपुर क्रॉसिंग से शिवली होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे । मंधना चौराहा से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की ओर नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन बाये गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य जा सकेंगे।
ब्लू वर्ल्ड तिराहा से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन गंगा बैराज की ओर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे । गंगा बैराज से कर्बला चौराहा एवं कंपनी बाग चौराहा की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन मंधना होते हुए अथवा शुक्लागंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन सीधे जे.के. चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। यशकोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्यानपुर एवं यशकोठारी चौराहा से बिठूर क़स्बा की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन मंधना की ओर से अथवा गंगाबैराज से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
श्रद्धालु अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें
आरती सिंह ने बताया कि श्रद्धालु वक्कल पार्किंग परमट मंदिर, टेफ्को मेन गेट से वक्कल पार्किंग तक रोड के बायीं तरफ, ग्रीन पार्क स्टैंड के पीछे रोड के दोनों तरफ यूनियन बैंक तिराहे से डीएवी तिराहा तक,ग्रीन पार्क चौराहा से शराबगद्दी तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ, जयंती पैलेश के सामने खाली खेत (मंधना बिठूर रोड ),चुंगी चौराहा के सामने खाली खेत (कल्यानपुर -बिठूर रोड, चौबेपुर बिठूर मार्ग पर खाली खेत में वाहन खड़ा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।