कानपुर की यातायात व्यवस्था में अभी और सुधार की जरुरत : सतीश महाना
कानपुर, 01 नवम्बर (हि.स.)। अपनी पहचान खो चुका कानपुर को फिर से उसकी पहचान वापस दिलाने के लिए शहरवासियों के सहयोग की जरूरत है। यातायात के क्षेत्र में पिछड़ा कानपुर पिछले एक से दो साल में बेहतर व्यवस्था हुई है, लेकिन अभी भी बहुत सुधार की जरुरत है। यह बातें बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हरी झंडी दिखाते हुए यातयात माह की शुरुआत के दौरान कही।
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था बहुत खराब थी। किसी भी सड़क से निकलने पर दिमाग में अनायास आ जाता था कि उस चौराहे में जाम होगा और होता भी था। इस पर पिछले एक से दो साल से बेहतर काम किया गया जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर हुई है। इसके लिए शहर की पुलिसिंग को बधाई देता हूं, साथ ही यातायात व्यवस्था और बेहतर हो इस पर काम करना होगा। यातायात व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए शहर के लोगों को बढ़चढ़कर हिस्सा लेना होगा। हर शहरवासियों को यातायात नियमों को मानना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कानपुर जिसलिए जाना जाता था उसकी पहचान मिले, इस पर भी विचार गहनता से होना चाहिये।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।