कानपुर के अभिषेक यादव बने यू पी टेबल टेनिस चैंपियन

कानपुर के अभिषेक यादव बने यू पी टेबल टेनिस चैंपियन
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर के अभिषेक यादव बने यू पी टेबल टेनिस चैंपियन


कानपुर, 18 नवम्बर (हि.स.)। 70वी स्टैग ग्लोबल टी एस एच यू पी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 के आज तीसरे एवम अंतिम दिन संघर्षपूर्ण मैच देखने को मिले। वहीं पुरस्कार वितरण समारोह में कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी , असीम अरूण राज्य मंत्री उप्र सरकार , तथा उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजीव पाठक जी द्वारा सम्मानित किया गया।

अंडर 11 बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबले में अंशिका मिश्रा ने पेहल गुप्ता को 11-04,11-06,09-11,11-06 हराकर खिताब अपने नाम हासिल किया।

अंडर 11 बालक वर्ग में लक्ष्य कुमार लखनऊ ने मोहन मिश्रा गाजियाबाद को 12-10 11-4 11-6 11-9 से हराकर जीत हासिल की। अंडर 13 बालिका वर्ग में अनोखी केसरी वाराणसी ने ने स्वामी लखनऊ को 11-6 11-4 11-4 से पराजित कर खिताब हासिल किया।

अंडर 13 बालक वर्ग में वीर वाल्मीकि लखनऊ ने अर्णव थापा गाजियाबाद को 11-6 11-4 11-9 से पराजित कर खिताब अपने नाम हासिल की। अंडर 15 बालिका वर्ग में सुहानी अग्रवाल आगरा ने अनोखी केशरी वाराणसी को 11-6,11-4, 12-10 से पराजित कर खिताब अपने नाम हासिल की। अंडर-19 बालक वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले में दिव्यांश श्रीवास्तव लखनऊ ने सार्थ मिश्रा गाजियाबाद को 11-4 11-6 11-5 सहारा कर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। सेकंड सेमी फाइनल मुकाबले में शिवम चंद्र गाजियाबाद ने श्रीधर जोशी गौतम बुद्ध नगर को 11-9 14-12 11-9 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

अंडर-19 बालक और फाइनल मुकाबले में दिव्यांश श्रीवास्तव लखनऊ ने शिवम चंद्र गाजियाबाद को 11-6 11-7 11-8 जरा कर खिताब अपने नाम हासिल किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में 1 सेमीफाइनल में दिशा गाजियाबाद में आरती गाजियाबाद को 11-5 11-6 11-8 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबले में सुहानी महाजन गाजियाबाद में अवनी त्रिपाठी गाजियाबाद को 11-7 12-10 11-8 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग फाइनल मुकाबले में आरती चौधरी गाजियाबाद में दिशा गाजियाबाद को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 11-4 8-11 11-4 8-11 11-6 से पराजित कर खिताब अपने नाम हासिल किया। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में अभिषेक यादव कानपुर ने श्रीधर जोशी गौतम बुद्ध नगर को 11-07, 14-12, 1106(3-0 )से एकतरफा मुकाबले में पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरुण बनर्जी, पियूष अग्रवाल, एम डी एमएचपीएल, गीता टंडन कपूर, संजय टंडन,राहुल प्रकाश, आशीष कपूर, सुनील सिंह,रवि टंडन,अरुण दुबे, पी,के श्रीवास्तव,अमित सिंह,आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी, सौरभ श्रीवास्तव ,पराग अग्रवाल , अतिन रस्तोगी ,अविनाश यादव,अनिल वर्मा,अभिसारिका,आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story