कानपुर : दो कारों के आमने—सामने की भिड़ंत में वृद्ध की गई जान
कानपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। कोहना थाना क्षेत्र में अटल घाट के समीप रविवार को दो कारों की आमने—समने हुई भिड़ंत में एक वृद्ध की गम्भीर चोट लगने से मौत हो गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुई दोनों कारों काे कब्जे में लेकर थाने भेज दिया और मृतक परिवार से तहरीर लेकर शव का पंचनामा कर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त मध्य जोन दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि कोहना के अटल घाट के पास रविवार को दो कारों में आमने—सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में वैगनआर कार में सवार बिठूर थाना क्षेत्र के महर्षि बाल्मीकि नगर निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा (63) पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद मिश्रा गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल प्रमोद कुमार मिश्रा को तत्काल उपचार के लिए हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी उपचार के दौरान कुछ ही देर में मौत हो गई।
उधर हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग भी बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने मौके से क्षतिग्रस्त दोनों कारों को कब्जे में लेकर थाने ले गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि हादसे में अन्य सभी लोग सुरक्षित बच गए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।