कानपुर: पिकअप व मोटरसाइकिल की हुई भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल

WhatsApp Channel Join Now
कानपुर: पिकअप व मोटरसाइकिल की हुई भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल


कानपुर,01 अक्टूबर (हि.स.)। अरौल थाना क्षेत्र में खड़ैचा सर्विस रोड के समीप रविवार को पिकअप और मोटरसाइकिल की आमने—सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल तीन लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि हादसे में कन्नौज जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के शिकाज्जापुर गांव निवासी बबलू पुत्र संतराम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि हादसे में गंभीर रूप से घायल कन्नौज जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के शिकाज्जा गांव निवासी आदेश कुमार पुत्र सुमेर सिंह, उन्नाव जनपद के बांगरमऊ थाना व गांव निवासी संतोष पुत्र मोहन और पड़ोसी श्री कृष्ण पुत्र राजाराम को उपचार के लिए सीएचसी बिल्हौर में भर्ती कराया गया है। हादसे में मृत बबलू के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

एसीपी बिल्हौर ने बताया कि रविवार दोपहर बाद खड़ैचा सर्विस रोड तिर्वा से आने वाली पिकअप और मोटरसाइकिल मकनपुर से तिर्वा की ओर जा रही थी। दोनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई है। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल और एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story