कानपुर में शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस

WhatsApp Channel Join Now
कानपुर में शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ मोहर्रम का जुलूस


कानपुर, 17 जुलाई (हि.स.)। हरवंशमोहाल थाना क्षेत्र के घंटाघर चौराहे के पास दसवीं मोहर्रम के दौरान मंगलवार की रात हुई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ हैँ।इस मामले का संज्ञान लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज मो. मोहसिन खान ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि मोहर्रम जुलूस शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ है।

उन्होंने बताया कि 16 जुलाई की देर रात हरवंश मोहाल क्षेत्र में घंटाघर चौराहे के पास दसवीं मोहर्रम के दौरान एक वीडियो संज्ञान में आया है। अवगत कराना है कि अलम को आगे रखने को लेकर बच्चाें में आपस में वाद-विवाद हो गया था। यहां पर मौजूद संभ्रांत लोगों ने समझा बुझाकर बच्चाें काे शांत करा दिया था। स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में जुलूस को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story