राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत निजी भूमि पर 54 तालाब खुदवाने का कानपुर महानगर को मिला लक्ष्य
कानपुर,06 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कानपुर नगर में वित्तीय वर्ष 2024—25 के लिए निजी भूमि पर किसानों को पचास प्रतिशत अनुदान देकर 54 तालाब खुदवाने का लक्ष्य दिया गया है। अब तक इस योजना का लाभ लेने के लिए 20 किसानों ऑनलाइन आवेदन भी किया है। यह जानकारी मंगलवार को जिला भूमि संरक्षण अधिकारी आर.पी. कुशवाहा ने दी।
उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान विभाग की बेवसाइट http://upagriculture.com पर आवेदन कर सकते है। इस योजना का लाभ पहले आओ,पहले पाओ के तहत दिया जा रहा है। पंजीकरण के लिए एक हजार टोकन मनी जमा करना होगा। जिसे बाद में लाभार्थी किसानों के खाते में वापस कर दी जाएगी।
तालाब निर्माण अनुदान धनराशि दो किस्तों में भुगतान किया जा रहा है। पहली किस्त में अनुदान का 75 प्रतिशत भुगतान कर दिया जाएगा। शेष बची हुई धनराशि तालाब का पक्का इनलेट तैयार होने के बाद दी जाएगी।
जाने तालाब का निर्माण कैसे किया जाएगा और इसके साथ ही लाभार्थी को क्या—क्या अनुदान प्राप्त होगा
आर.पी. कुशवाहा ने बताया कि तालाब की लम्बाई 22 मीटर और चौड़ाई 20 मीटर एवं 3 मीटर गहरा तैयार किया जाएगा। इस तरह किसान की लगभग एक बीघा जमीन तालाब खुदवाने में लगेगी। इसके साथ ही तालाब के लाभार्थी किसान को जिला उद्यान विभाग के माध्यम से 80 फीसदी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिसमें उद्यान विभाग सिंचाई करने के लिए स्प्रिंकलर सेट उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें 80 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ बोरिंग कराने के लिए 50 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही शासन से आने वाली उन सभी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर ऐसे किसानों को दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।