कानपुर: गोदाम में लगी भीषण आग, 6 लोगों को बचाया गया
कानपुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। फजलगंज थाना क्षेत्र के 92 इंडस्ट्रियल एस्टेट के गोदाम में मंगलवार को अचानक लगी भीषण आग में 6 लोगों तथा एक कुत्ते को अग्निशमन दल ने जान बचाई। इसके साथ ही अथक प्रयास के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि थाना फजलगंज क्षेत्रान्तर्गत 92 इण्डस्ट्रियल एस्टेट में मंगलवार को अचानक भीषण आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल 3 अग्निशमन यूनिटों के साथ पहुंचे और त्वरित कार्यवाही करते हुये गोदाम के ऊपर बने आवासीय परिसर में फंसे 6 लोगों एवं एक कुत्ते को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिसके बाद अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग कैसे लगी और कितने की क्षति हुई इसकी जांच की जा रही है। कर्मचारियों की सूझ-बूझ की वजह से कोई जनहानि नहीं होने पाई। यह हमारी टीम के लिए बड़ी सफलता मिली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।