पीईटी परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए कानपुर-फतेहपुर मेमू गाड़ी प्रयागराज तक चलेगी

WhatsApp Channel Join Now
पीईटी परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए कानपुर-फतेहपुर मेमू गाड़ी प्रयागराज तक चलेगी


प्रयागराज, 25 अक्टूबर (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा पीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए गाड़ी सं 04130-04129 कानपुर-फतेहपुर मेमू गाड़ी का प्रयागराज तक विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।

उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया है कि गाड़ी सं 04130-29 कानपुर-फतेहपुर मेमू गाड़ी का प्रयागराज तक विस्तार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत गाड़ी 04130 कानपुर-फतेहपुर मेमू का 27 से 29 अक्टूबर तक प्रयागराज स्टेशन तक विस्तार किया गया है। गाड़ी 04129 फतेहपुर-कानपुर मेमू 28 से 30 अक्टूबर को प्रयागराज स्टेशन से चलेगी। विस्तारित मार्ग पर फतेहपुर से प्रयागराज के मध्य इस गाड़ी का खागा, भरवारी, सिराथू एवं सूबेदारगंज स्टेशनों पर ठहराव होगा एवं कानपुर-फतेहपुर के बीच सभी स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अतिरिक्त रेक उपलब्धता बनाए रखने के लिए गाड़ी 01825, 01826, 01827, 01828 कानपुर-ब्राहावर्त के मध्य 28 एवं 29 अक्टूबर को निरस्त रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story