कानपुर डूडा विभाग ने जारी किया आसरा योजना आवास के पात्र लाभार्थियों की सूची

WhatsApp Channel Join Now
कानपुर डूडा विभाग ने जारी किया आसरा योजना आवास के पात्र लाभार्थियों की सूची


कानपुर,03 नवम्बर(हि.स.)। मुख्यमंत्री आसरा आवास योजना की ओर से सजारी में निर्मित 1104 आवासों के आवंटन के लिए 3672 पात्र लाभार्थियों की सूची एनआईसी की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। यह जानकारी शुक्रवार को परियोजना अधिकारी डूडा तेज कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि तहसील सदद से जांच में पाए गए 3672 पात्र गरीब लाभार्थियें की सूची कानपुर नगर की एन.आई.सी. की वेबसाइट https://kanpurnagar.nic.in तथा नगर निगम कानपुर की वेबसाइट https://kmc.up.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। यदि किसी को किसी भी प्रकार की आपत्ति है तो वह 7 नवम्बर दोपहर 2 बजे तक आपत्ति लिखित रूप में विकास भवन में डूडा कार्यालय के कक्ष संख्या-15 में दे सकते हैं। इसके बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त सरकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभ दे रही है। हालांकि शासन के निर्देश पर किसी भी तरह से कोई भी पात्र लाभार्थी किसी तकनीकी खामी की वजह से छूटने न पाए। यह शासन की मंशा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story