स्टांप चोरी मामले में कानपुर के 92 लोगों के खिलाफ राजस्व वसूली के लिए नोटिस जारी
कानपुर, 25 नवम्बर (हि.स.)। जमीनों की खरीद एवं बिक्री के दौरान स्टांप चोरी की गई। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी न्यायालय में वाद दायर किया गया था। जिलाधिकारी न्यायालय के निर्देश के खिलाफ लोगों ने राहत पाने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्हें वहां भी राहत नहीं मिली। जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम फाइनेंस ने इस प्रकरण से जुड़े 92 लोगों के खिलाफ राजस्व वसूली के लिए अब नोटिस जारी की गई है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व न जमा करने पर कुर्की एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार के निर्देश पर कानपुर नगर के लगभग सौ ऐसे लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। जिनका शहर में काफी नाम है। लगभग दस करोड़ रुपये की राजस्व वसूली की जानी है।
इस मामले में पैंटालून, कोका कोला, चांदनी नर्सिंग होम, एक्सिस इंस्टिट्यूट, कड़क फैमली चाय, हाईटेक डेवलपर, जैसे दर्जनों के खिलाफ रिकवरी नोटिस जारी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।