सीएसए के 26वें दीक्षांत समारोह में 4 अक्टूबर को दी जाएंगी 601 उपाधियां
कानपुर, 01 अक्टूबर(हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के 26वें दीक्षांत समारोह में 4 अक्टूबर को 601 उपाधियां दी जाएंगी। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह विश्वविद्यालय के कैलाश भवन प्रेक्षागृह में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।
कुलपति ने बताया कि कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय गेहूं एवं मक्का सुधार केंद्र, मेक्सिको के महानिदेशक ब्रैम गोवार्ट्स को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। ब्रैम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भी शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही उपस्थित रहेंगे। समारोह में 601 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त मेधावियों को 14 कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 14 विश्वविद्यालय रजत पदक, 13 विश्वविद्यालय कांस्य पदक, 21 प्रायोजित स्वर्ण पदक सहित कुल 62 पदक प्रदान किए जाएंगे।
डॉक्टर सिंह ने बताया कि 62.90 फ़ीसदी छात्र जबकि 37.10 फ़ीसदी छात्राओं को पदक मिलेंगे। उन्होंने बताया कि प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों के 30 छात्र छात्राएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री भी शामिल रहेंगी। इस अवसर पर डॉ. विजय यादव, कुल सचिव डॉक्टर पी के उपाध्याय, अधिष्ठाता कृषि अभियंत्रण इटावा डॉक्टर एनके शर्मा, निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव, अधिष्ठाता वानकी महाविद्यालय डॉक्टर मुनीश कुमार, डाॅ. कौशल कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।