पशुपालन विभाग कानपुर ने गौ आश्रय स्थलों पर 12 हजार पौध रोपण का लक्ष्य किया पूरा

WhatsApp Channel Join Now
पशुपालन विभाग कानपुर ने गौ आश्रय स्थलों पर 12 हजार पौध रोपण का लक्ष्य किया पूरा


कानपुर,25 जुलाई(हि.स.)। पशुपालन विभाग कानपुर नगर ने 12 हजार पौधरोपण लक्ष्य के साथ जनपद में 140 स्थानों पर पौधरोपण किया। यह जानकारी गुरुवार को जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आईडीएन चतुर्वेदी ने दी। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पशुपालन विभाग द्वारा निर्धारित 12 हजार पौध रोपण को पूरा करने के लिए जनपद के सभी गौ संरक्षण स्थलों एवं वृहद गौशालाओं में अभियान चलाकर पौध रोपण किया। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि पौध रोपण में ऐसे पौधे लगाए गए है जो पशुओं को छाया देने के साथ ही औषधि के रूप में भी काम आऐंगे। जिसमें नीम, जामुन, पाकड़, पीपल, बरगद, आम, शीशम के पौधे रोपित किए गए है।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story