आईजीआरएस रैंकिंग में कानपुर कमिश्नरेट ने मारी बाजी, प्रदेश में पाया पहला स्थान

WhatsApp Channel Join Now

कानपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। आईजीआरएस पर शिकायतों के निस्तारण में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने बाजी मारते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मंगलवार को शासन की ओर से जारी की गई रैंकिंग लिस्ट में कानपुर का नाम सबसे ऊपर पाया गया। जनवरी महीने में कुल प्राप्त हुई 125 शिकायतों के सौ फीसदी निस्तारण किये गए हैं। जिसे लेकर पुलिस अधिकारियों में खुशी की लहर है।

इंटीग्रेटेड ग्रीवेंस रेड्रेसल सिस्टम (आईजीआरएस) के जरिए की जाने वाली जनशिकायतों के निस्तारण के मामले में जारी की गई जनवरी 2025 की मासिक रिपोर्ट में कानपुर जोन 125 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। जिसे लेकर आला अधिकारियों का कहना है कि इसके पीछे पुलिस विभाग के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों का सहयोग और लगन है। जिन्होंने पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्ण तरीके से अपने कार्य को अंजाम दिया है।

प्रदेश सरकार सरकार द्वारा जन समस्याओं की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द निस्तारण करने के उद्देश्य से आईजीआरएस की शुरुआत की गई थी। इस पोर्टल पर शिकायतकर्ता की गई शिकायतों को संबंधित विभागों तक पहुंच कर निस्तारण किया जाता है और शासन की ओर से हर महीने इसका परिणाम भी जारी किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

Share this story