कानपुर : मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत शुभ विवाह की तिथियां हुई घोषित

WhatsApp Channel Join Now
कानपुर : मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत शुभ विवाह की तिथियां हुई घोषित


कानपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री सामूहिक योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कानपुर नगर में सामूहिक विवाह के लिए निर्धारित तिथियां घोषित कर दी गई। इस शुभ अवसर का लाभ पाने के लिए इच्छुक लोग आवेदन आनलाइन कर सकते हैं। यह जानकारी बुधवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि इच्छुक एवं पात्र आवेदनकर्ता विभागीय पोर्टल वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर विवाह के लिए निर्धारित तिथि से एक सप्ताह पूर्व किसी भी इण्टरनेट कैफे जनसुविधा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र या किसी अन्य ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।

उन्होंने वर्षवार निर्धारित तिथियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2024 जुलाई में दिनांक- 9, 11, 12, 13, 14, 15 एवं नवम्बर में दिनांक- 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29 एवं दिसम्बर में दिनांक- 4, 5, 9, 10, 14 तथा वर्ष 2025 जनवरी में दिनांक- 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27 एवं फरवरी में दिनांक- 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 25 एवं मार्च में दिनांक- 1, 2, 6, 7 एवं 12 है।

उन्होंने योजना का लाभ एवं पात्रता की शर्तो के बारे में बताया कि कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो। कन्या एवं कन्या के अभिभावक निराश्रित, निर्धन तथा जरूरतमन्द हो। आवेदक की परिवार की वार्षिक आय दाे लाख से अधिक न हो। पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष एवं वर के लिए 21 वर्ष आयु कम न हो। कन्या के विवाह, विधवा, परित्यक्तता तथा तलाकशुदा जिसका कानूनी रूप से तलाक हो गया हो का पुनर्विवाह। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।

उन्होंने उक्त योजना धनराशि व्ययभार के बारे में बताया कि कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाल एवं गृहस्थी हेतु सहायता राशि 35,000 रूपये मात्र सहायता राशि होगी। कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाल एवं गृहस्थी के लिए 10 हजार रूपये मात्र के रूप में यथा (कपड़े, बिछिया, चांदी के पायल तथा 07 बर्तन इत्यादि) सामाग्री प्रदान की जाती है। कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन, पण्डाल, फर्नीचर, पेयजल, विद्युत एवं प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए 6,000 रुपयेमात्र व्यय किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story