कानपुर: बसपा समेत पांच उम्मीदवारों ने कराया नामांकन

कानपुर: बसपा समेत पांच उम्मीदवारों ने कराया नामांकन
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर: बसपा समेत पांच उम्मीदवारों ने कराया नामांकन


कानपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए हो रहे नामांकन के अब एक दिन शेष रह गए हैं। बुधवार को लोकसभा 44 अकबरपुर सीट एवं लोकसभा सीट 43 कानपुर नगर से कुल पांच लोगों ने नामांकन कराया।

लोकसभा सीट 44 अकबरपुर से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजेश कुमार द्विवेदी ने बुधवार को एक सेट और पर्चा दाखिल किया। जबकि दो सेट मंगलवार को नामांकन किया था। इसी सीट से निर्दल प्रत्याशी के रूप में एक दूसरे राजाराम ने नामांकन कराया। इसी तरह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी चंद्रेश सिंह ने जुलूस निकालने के बाद नामांकन किया।

कानपुर नगर लोकसभा सीट 43 से बुधवार को निर्दल प्रत्याशी के रूप में आलोक मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन कराया। इसी सीट से आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत धीर ने एक सेट पर्चा भरकर नामांकन कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि लोकसभा सीट 43 कानपुर नगर सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप भदौरिया ने एक सेट नामांकन पत्र लिया। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार ने नामांकन पत्र लिया है। इस तरह कुल सात लोगों ने पर्चा ले गए है।

अकबरपुर सीट से राष्ट्रीय संस्कृति पार्टी के प्रत्याशी रमजानी, निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप कुशवाहा, निर्दलीय प्रत्याशी शिवेन्द्र सिंह ने नामांकन पर ले गए। इस तरह बुधवार को कुल दस लोगों ने नामांकन पत्र लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story