कन्नौज: विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य हर हाथ को रोजगार देना है: रजनी तिवारी

WhatsApp Channel Join Now
कन्नौज: विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य हर हाथ को रोजगार देना है: रजनी तिवारी


- प्रभारी मंत्री ने रोपा एक पौधा मां के नाम, रक्तदान शिविर में भी लिया भाग

कन्नौज, 17 सितंबर (हि.स.)। भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती पर राजकीय आईटीआई बेहरिन में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यर्पण एंव दीप प्रज्वलित कर किया।

मंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत काल चल रहा है। जब आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होगें, तो देश निश्चित रूप से विकसित बनेगा। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में शपथ लेकर कहा था कि हम प्रधानमंत्री बनने नही आये, जनसेवा के लिये आये है। वे उसी उद्देश्य से नीतियां बनाकर कार्य कर रहे है। युवा और किसान आगे बढे़ उसके लिये भी निरन्तर कार्य किया जा रहा है। लोगों मे अनेक प्रकार की प्रतिभायें छिपी है। उसको देखते हुये प्रधानमंत्री द्वारा विश्वकर्मा योजना चलाई गई है, जिसमें किस तरह जुडे, कितने दिन ट्रेनिंग और कैसे प्रशिक्षण दिया जाये इसकी जानकारी दी जाती है। उन्होेनें कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि प्रत्येक व्यक्ति के पास काम व रोजगार होना चाहिए। तभी परिवार खुश होगा। कोई भी पात्र व्यक्ति पक्के आवास, गैस सिलेंडर, रोजगार, राशन आदि से वंचित न हो उसके लिये डबल इंजन की सरकार योजनायें लाकर कार्य कर रही है। शिक्षा की गुणवत्ता हेतु प्राथमिक और उच्च शिक्षा हेतु राष्ट्रीय शिक्षा 2020 नीति लाई गई, जिसमें बच्चे अपने मनपंसद विषय पढ़कर प्रतिभायें निखार सकते है। लोगों को संस्कृत सभ्यता से जोड़ने के लिये भी योजनायें बनायी गई है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़कर बहने भी स्वावलंबी बन रही है।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के कुशल कामगारों को 18 तरह के विभिन्न व्यवसायों से जोड़ा है। जो स्किल लोगों को आगे बढ़ाने के लिये प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना चलाई गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य हस्तशिल्पियों के जीवन में नई गति प्रदान करना है। इसमे केन्द्र सरकार द्वारा सीधे मानीटरिंग की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत जनपद में लगभग 20 हजार आवेदन आये है, जिसमें प्रतिभागियों का प्रशिक्षण के लिये चयन किया जायेगा। कहा कि जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मन लगाकर प्रशिक्षण ले और सक्षम बनें। इस योजना में प्रशिक्षण के साथ-साथ लाभार्थियों को 15000 रू0 का बाउचर एंव उद्योग स्थापित करने हेतु 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से बैंक द्वारा 3 लाख रूपये लोन का भी प्राविधान रखा गया है। आपके पास हुनर होगा तो कहीं भटकना नही पडे़गा। कौशल को बढ़ावा देने के लिये आईटीआई से टाटा ग्रुप द्वारा गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें बड़ी से बड़ी कम्पनियों में रोजगार के अवसर मिलेगें। उन्होनें कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी पुश्तैनी हुनर को आगे बढ़ाकर व्यवसाय में अच्छी प्रगति करें। कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के साथ साथ विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। इस योजना में दर्जी व्यवसाय के चयनित लाभार्थियों को प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान की जायेगी।

मंत्री ने राजकीय आईटीआई बेहरिन के परिसर में आम का पौधा रोपित किया एवं टाटा ग्रुप द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर टाटा टेक्नोलाॅजी के विषय में गहनता से चर्चा की। मंत्री ने जिला अस्पताल कन्नौज में रक्तदान शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी, जिसमें पाया गया कि 4 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया। इस मौके पर उन्होनें प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर केक काटकर सभी को बधाई दी।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र धनंजय सिंह, उपायुक्त मनरेगा जितेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, पूर्व विधायक अरविन्द प्रताप सिंह, आदि पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story