कन्नौज: सपा की पीडीए यात्रा का कन्नौज में दिल खोलकर स्वागत
कन्नौज: सपा की पीडीए यात्रा का कन्नौज में दिल खोलकर स्वागत
कन्नौज, 17 नवम्बर (हि. स.)। लोक सभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है,वैसे-वैसे समाजवादी पार्टी भी अपनी पूरी ताकत लगाने मे अभी से जुट गई है । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन मे निकाली गई पीडीए यात्रा कन्नौज पहुंची। यात्रा के पहुंचते ही उसकी जगह-जगह स्वागत किया गया। समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां बताने के लिए निकाली गई पीडीए यात्रा जब कन्नौज पहुंची तो यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। राजधानी लखनऊ से समाजवादी पीडीए यात्रा की शुरुआत की गई है जो कई जिलों से होती हुई कन्नौज पहुंची है यात्रा का उद्देश्य लोकसभा चुनाव से पहले जनता के बीच पार्टी की उपलब्धियां बताना और भारतीय जनता पार्टी की जो कुरीतियाँ गिनवाना है।
समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश सचिव शशिमा सिंह दोहरे ने बताया कि समाजवादी पार्टी पीडीए की बात करती है जिसका अर्थ है पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक मुस्लिम। इन सभी वर्गों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे आए हैं और तमाम युवा और बुजुर्ग इस यात्रा में शामिल होकर सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा तय करके कन्नौज पहुंचे है। जिसके माध्यम से वह संदेश देना चाहते है कि जन-जन तक समाजवादी की उपलब्धियां बताई जाएंगी तथा भारतीय जनता पार्टी की जो कुरीतियाँ है वह गिनवाई जाएगी कि किस तरह से दलितों का, पिछड़ों का और अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन किया गया। उनके सम्मान का हनन किया गया, यह हमारी साइकिल यात्रा से संदेश नागरिकों तक पहुंचाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा।/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।