कन्नौज: सिर्फ लक्ष्य पूर्ति ही नहीं जनता के लिए बेहतर काम करने की बात सोचें अफसर : रजनी तिवारी

WhatsApp Channel Join Now
कन्नौज: सिर्फ लक्ष्य पूर्ति ही नहीं जनता के लिए बेहतर काम करने की बात सोचें अफसर : रजनी तिवारी


कन्नौज, 08 जनवरी (हि. स.)। प्रदेश की उच्च शिक्षा विभाग, राज्यमंत्री/ जनपद की प्रभारी रजनी तिवारी ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की आयोजित बैठक के दौरान कहा कि बीज एवं किट का वितरण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही किया जाये। जिस विधानसभा में जिस योजना के अन्तर्गत शासन से पैसा स्वीकृत हो गया हैं, उसे जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाया जाए। प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना में एआई आधारित पैटर्न पर सत्यापन का कार्य कराया जा रहा हैं, पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नही रहेगा। हम सभी को मिलकर यह कार्य करना होगा, तभी पात्रों को लाभ मिल सकेगा।

इससे पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में कृषि विभाग द्वारा कस्टम हायरिंग सेन्टर - ग्रामीण उद्यमी लाभार्थी रत्नेश कुमार एवं सुमन त्रिपाठी को ट्रैक्टर/कृषि यंत्र को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जानकारी दी गई कि इस परियोजना की लागत 10 लाख हैं, जिसमें 4 लाख अनुदानित धनराशि है।

उन्होनें कहा कि पर्यटन के अन्तर्गत जनपद में 04 धार्मिक स्थलों का विकास/सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में विशेश ध्यान रखा जाये। बताया गया कि गंगा के किनारे इको टूरिज्म की तर्ज पर मेहदीघाट का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा, जिसमें भारत के दो जनपद जिसमें उत्तर प्रदेश से कन्नौज एवं बिहार से भागलपुर को चिन्हित किया गया है। इस पर उन्होनें कहा कि सौन्दर्यीकरण का कार्य बेहतर ढंग से होना चाहिए। उन्होनें कहा कि सभी निराश्रित, वृद्धावस्था, दिव्यांगजनों को समय से पेंशन से आच्छादित किया जाये।

उन्होनें कहा कि सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत 5 सड़के अधिक दुर्घटनाओं वाली पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित की गई हैं। जहां पर दुर्घटनायें अधिक होती हैं, वहां पर पुलिस विभाग की टीमें लगाई गई हैं, जो दुर्घटनाओं का कारण स्पश्ट करेगी। कहा कि पुलिस विभाग में अगले 6 माह में क्या सुधार किया है, उसे आगामी बैठक में अवगत कराया जायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से जो शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, कहीं उन शिकायतों की पुरावृत्ति तो नहीं हो रही हैं, इसका निराकरण होना चाहिए।

उन्होनें कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जो पाइप लाइन डाली गई हैं उन सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य हो जाना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि जनता हमें आशा भरी नजरों से देख रही हैं, हम लोग कैसे जनता के लिये बेहतर कार्य कर सकते हैं, इस पर रणनीत बनाकर कार्य किया जाये।

बैठक में तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, छिबरामऊ विधायक अर्चना पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) देवेन्द्र सिंह, पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार गौतम, उपायुक्त एनआरएलएम राजकुमार लोधी, उपनिदेशक कृषि संतोष कुमार, जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता आदि संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा

Share this story