कन्नौज: समाज कल्याण मंत्री ने गरीबों को बांटे कम्बल
कन्नौज , 17 दिसम्बर (हि. स.)। प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने रोमा ऑडिटोरियम में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद वर्ग के कल्याण के लिए पूरी संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक शासन की योजनाओं और सहायता का लाभ समय से एवं पारदर्शी ढंग से पहुंचे।
उन्होंने कहा कि चाहे प्राकृतिक आपदाओं के दौरान बाढ़ पीड़ितों को सहायता प्रदान करना हो अथवा कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरण, अलाव एवं रैन बसेरों की व्यवस्था करना हो—योगी सरकार हर परिस्थिति में आमजन के साथ खड़ी रहती है। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भेजा गया यह छोटा-सा सहयोग भी गरीबों के लिए बड़ी राहत बनकर घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शीतलहर एवं ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जनपद में अलाव जलाने, रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था करने तथा कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों को ठंड बचान हेतु विशेष प्रबंध कराए जा रहे है। ठंड के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या अथवा बीमारी की स्थिति में प्रशासन द्वारा तत्काल सहायता एवं उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने कहा कि जब प्रशासन और नागरिक मिलकर एकजुटता के साथ कार्य करते हैं, तो किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान संभव हो जाता है। योगी सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे। सरकार निरंतर जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है और आगे भी इसी प्रकार जनहित में कार्य करती रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, उप जिलाधिकारी सदर सुश्री वैशाली, प्रशिक्षु आई0ए0एस0 अर्पित कुमार, पूर्व पार्टी जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत सहित जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा

