कन्नौज: गड्ढा मुक्ति नहीं हो सकी सड़कें, जिले में 10 फीसदी ही हुआ कार्य
कन्नौज, 14 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री के 10 अक्टूबर तक प्रदेश में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश इत्र नगरी कन्नौज में अभी पूरा नहीं किया गया है। सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए 10 अक्टूबर तक 25 फीसदी काम होना था। इसके सापेक्ष अभी तक 10 फीसदी काम भी पूरा नहीं हुआ है। स्थिति यह है कि अभी भी लोगों को खराब सड़कों से गुजरना पड़ रहा है। नगर पालिका प्रशासन और लोक निर्माण विभाग एक दूसरे पर गड्ढा मुक्त अभियान का ठीकरा फोड़ रहे हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री के आदेश में संशोधन करते हुए गढ्ढा मुक्त सड़कें की जाने के आदेश को 31 अक्टूबर कर दिया गया है। लेकिन 10 अक्टूबर तक 25 फीसदी काम पूरे होने की रिपोर्ट भी मांगी गई थी। नगर पालिका परिषद ने शहर के सभी 25 वार्डों में सर्वे कराया और सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम शुरू किया। पालिका की मानें तो शहर में अब कोई खराब सड़क नहीं है, जबकि हकीकत यह है कि मोहल्ला शेखपुरा, शेखाना, नटियाना, हाजी शरीफ से लुधपुरी जाने वाली सड़क, फूलमती मंदिर से लाखन तिराहा तक, पाटानाला से हाजीगंज ईदगाह तक, सरायमीरा में कृष्णानगर रोड, तिर्वा रोड से रेलवे स्टेशन तक, जीटी रोड से चौधरीसराय, मकरंदनगर रोड सहित कई सड़कें खराब स्थिति में हैं। गोलकुआं से मानपुर रोड की स्थिति यह है कि इसमें सैकड़ों गड्ढे हैं, जिनमें पानी भरा है। कई जगह नाला चोक होने के कारण जल निकासी नहीं हो पा रही है, जिसके कारण सड़कें जर्जर स्थिति में पहुंच गईं हैं।
कृष्णानगर मोहल्ले में स्थिति अधिक खराब
शहर के कृष्णानगर मोहल्ले में सीमेंटेड रोड पूरी तरह टूट गई है और लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है। यहां धीराताल की जल निकासी न होने के कारण सड़क टूट गई है। कई बार मोहल्ले के लोगों ने धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया फिर भी अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। मोहल्ले के अंदर भी गलियों की स्थिति दयनीय है।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी ने बताया कि शहर के अंदर की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए पैचवर्क कराया गया है। कई सड़कें डूडा और पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आतीं हैं, जिसके लिए उन विभागों को सूचित किया गया है। कृष्णानगर के लिए अलग से बजट की मांग की गई है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपेश अस्थाना ने कहा कि शासन ने 31 अक्तूबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए साढ़े चार करोड़ रुपये का बजट मिला है। कार्ययोजना के आधार पर सभी सड़कों पर पैचवर्क का काम चल रहा है। कई सड़कों का नवीनीकरण भी कराया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।