उद्यमियों ने फ़ूलों की कृषि के विषय में प्राप्त की जानकारी
कन्नौज, 18 अगस्त (हि. स.)। कन्नौज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने एसेंशियल ऑयल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ईओएआई) के दाे दिवसीय इत्र एवं आवश्यक तेलों पर कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। कार्यशाला में दिल्ली, मुम्बई सहित देश व प्रदेश के शहरों के लगभग 350 उद्यमियों और इत्र व्यापारियों ने प्रतिभाग किया।
कार्याशाला के आयोजन में तकनीकी भागीदार सुगंध एवं स्वाद विकास केंद्र (एफएफडीसी)कन्नौज, अतर्स एंड परफ्यूमर्स एसोसिएशन, कन्नौज और जिला उद्योग संवर्धन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, कन्नौज ने उक्त कार्यशाला में विशेष योगदान दिया। कार्याशाला के द्वितीय दिवस 18 अगस्त 2024 को उद्यामियों को मेसर्स गोपाल सैनी एरोमेटिक्स प्लांट खेती फार्मलैंड, कन्नौज का दौरा कराया गया। यहां उद्यमियों ने फ़ूलों की कृषि के विषय में जानकारी प्राप्त की।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।