कन्नौज: ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने की जिले के समग्र विकास की समीक्षा
कन्नौज, 08 नवम्बर (हि. स.)। राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग विजय लक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि थाना दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो शिकायतें प्राप्त होती है। उन्हें समय से व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाये। कहा कि थाने में विवेचक अधिकारी सही से विवेचना कर रिपोर्ट लगाये, किसी के साथ अन्याय नही होना चाहिए। सरकार पूरी ईमानदारी के साथ भ्रष्ट्राचार को खत्म कर रही है। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली न की जाये। कहा कि भू-माफियाओं पर सख्त कदम उठाये जाये, और पंचायत भूमि के अवैध कब्जों को हटाया जाये। सरकार की अच्छी नीतियां व डिजिटल करने के कारण गांव-गांव में महिलाओं के खाते खुले है और उन खातों में पैसा जा रहा है।
उन्होनें कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में आवास का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे समय से पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि शिकायते प्राप्त हुई है कि ग्राम सचिव व प्रधान की मिली भगत से आवास योजना के पात्र लाभार्थियों के नाम काटे गये हैं उनकी जांच करायी जाये। कहा कि सरकार हर समाज के लोगों को बिना भेदभाव के आवास दे रही है। कोई भी पात्र लाभार्थी नही छूटना चाहिए। आवास योजना में अगर किसी द्वारा धन मांगा जाता है तो संबंधित के विरुद्व सख्त कार्यवाही की जाये। कहा कि आवास के लिये जो नये पात्र लाभार्थी है उनका नाम भी आनलाइन किया जाये।
मंत्री ने निर्देश दिये कि हर घर जल योजना के अन्तर्गत जो संस्थायें कार्य कर रही है। तेजी के साथ कार्य को पूर्ण करें। रोड पर पाइप बिछाने के बाद रोड की तुरंत मरम्मत करायी जाये, तभी भुगतान किया जाये। कहा कि बिजली विभाग में जो शिकायते प्राप्त होती है। उसका निराकरण समय से होना चाहिए। बिजली विभाग जनता से सीधे कनेक्ट रहता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये। आयुष्मान कार्ड योजना पर निर्देश दिये कि सभी पात्र लाभार्थियों के कार्ड समय से बनाये जाये।
उन्होनें कहा कि सांसद आदर्श ग्राम पर फोकस किया जाये। आदर्श ग्राम में समस्त प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिये। उन्होनें डीपीआरओ को निर्देश दिये कि सभी ग्राम पंचायत के सचिवालय सक्रिय होना चाहिए। रोस्टर वाइज कर्मियों की ड्युटी लगायी जाये। कहा कि ग्रामों में जो चौपाल लगती है समाज कल्याण विभाग, पूर्ति विभाग एवं श्रम विभाग के अधिकारी उपस्थित होना चाहिए, जिससे गांव की समस्याओं का निराकरण समय से हो सके। उन्होंने कहा कि मनरेगा से जो कार्य किये जा रहे है, उनका क्रमानुसार ही भुगतान किया जाए।
उन्होनें कहा कि शासन की ओर से जो निर्देश जारी किए जाते हैं, उनका क्रियान्वयन पूरी गतिशीलता के साथ करने एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचना चाहिए। कोई भी पत्रावली लंबित नही रहना चाहिए। सभी लोग अपने कार्यों व दायित्वों का पूरी सुचिता व ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। ग्रामीण विकास की योजनाओं की जानकारी गांव-गांव, घर-घर पहुंचाई जाए और अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजनाओं से लाभान्वित कराया जाए। कहा कि सभी लोग पूरी तत्परता से कार्य करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि समूहों की महिलाओं द्वारा जो भी प्रोडेक्ट तैयार किये जाते हैं, उसकी खरीददारी अधिकारी लोग प्राथमिकता से करें। कहा कि महिला समूह को आनलाइन प्रोडेक्ट बिक्रय करने हेतु योजना बनाई जाये, ताकि उनका प्रोडेक्ट अधिक से अधिक लोग खरीद सके। उन्होने संबंधित विभाग को निर्देश दिये कि वृद्वापेंशन, विधवा, दिव्यांग आदि पेशनों के आवेदन 10 से 12 दिनों के अंदर स्वीकृत हो जाने चाहिये। कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग बच्चो का मध्यान्ह भोजन रोस्टर के अनुसार दें। उन्होंने कहा कि सिचाई विभाग की जमीनों को भूमाफियाओं द्वारा किये गये कब्जा को कब्जामुक्त कराया जाये। कहा कि बाबा साहब विशेष प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत स्वरोजगार चलाने हेतु सरकार द्वारा अनुदान पर बैंक से श्रण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियो को लाभान्वित किया जाये। कहा कि डेंगू के प्रकोप को रोकने हेतु फागिंग व अभियान चलाकर नालियों की साफ-सफाई करायी जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आंनद, मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह, अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार, सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण एंव पार्टी जिलाध्यक्ष आदि संबंधित उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा।/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।