मुख्यमंत्री योगी ने मुझे जनता की समस्याओं काे सुनने भेजा है : रजनी तिवारी
कन्नौज, 28 सितंबर (हि.स.)। भाजपा के जिला कार्यालय पर राज्य मंत्री व प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर चर्चा की। रजनी तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने मुझे आप सब की समस्याओं और जनपद के संपूर्ण विकास को सुनिश्चित करने के लिए जनपद का प्रभारी मंत्री बनाकर भेजा है। समस्याओं को सुनने व उसके निदान का भरोसा दिलाती हूं।
रजनी तिवारी ने कहा कि सभी समस्याओं को नोट कर गंभीर मामलों को मुख्यमंत्री योगी के समक्ष प्रस्तुत करूंगी। कुछ समस्याओं का तुरंत निदान करने काे संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रही हूं।
इस मौके पर पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, विधायक कैलाश राजपूत, विधायक अर्चना पांडेय सहित सम्मानित जिला पधाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।