कन्नौज: काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी पर स्वाधीनता सेनानियों के परिजनों का मंत्री ने किया सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
कन्नौज: काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी पर स्वाधीनता सेनानियों के परिजनों का मंत्री ने किया सम्मान


- शहीदों के सम्मान में बनी स्मृति वाटिका में मौलश्री का पौधा भी रोपा

कन्नौज, 09 अगस्त (हि.स.)। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग असीम अरूण की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में सम्पन्न हुआ। मंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला अघ्यक्ष भाजपा ने संयुक्त रूप से काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। मंत्री द्वारा विकास खण्ड गुगरापुर में पौधारोपण कर काकोरी शहीद स्मृति वाटिका व शहीद स्मृति उपवन की स्थापना की गयी।

इस अवसर पर 100 साइकिल सवार विद्यार्थियों की शहीद स्मृति यात्रा को जिलाधिकारी ने विनोद दीक्षित अस्पताल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शहीद स्मृति यात्रा का कन्नौज शहर-कोतवाली-बोर्डिंग ग्राउन्ड होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर मे समापन हुआ। यात्रा का कलेक्ट्रेट परिसर में आगमन होने पर पुलिस वैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन किया गया। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का काकोरी, लखनऊ से प्रसारित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभी ने देखा व सुना। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण विभाग असीम अरूण एवं जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्री, जिलाधिकारी व जिला अ़घ्यक्ष भाजपा, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 चन्द्रभान सिंह के पुत्र महेश चन्द्र, स्व0 अजुददी सिंह के पुत्र कल्याण सिंह, स्व0 प्रताप सिंह की पत्नी राजकुमारी, स्व सुन्दर लाल के नाती शिखर गुप्ता, स्व0 अनन्तराम श्रीवास्तव के पुत्र उमेश श्रीवास्तव तथा स्व0 राम चन्द्र चतुर्वेदी के पुत्र सुभन चन्द्र को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को नमन करते हुए कहा कि अमर शहीदों के बलिदानों के कारण आज हम आजादी के माहौल में खुली सांसे ले रहें है। कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन के 99वें वर्ष पूर्ण हुए है, 1925 में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की कार्यवाही की गयी थी। आजादी से पहले अग्रेजों ने भारतवासियों को गुलामी की जंजीरों से बांध रखा था। जो वर्षों तक गुलामी में जकडे रहे। उससे पहले भारत देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था। उन्हाेंने कहा कि बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन के बारे में अवश्य अध्ययन करें। प्रेरणा लें कि जिस आदर्श के साथ हमारे पूर्वजों ने भारत को आजादी दिलाने के लिए निर्णय लिया था, उसी क्रम में हम सबको भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिये निर्णय लेना होगा। अगर कोई रिश्वत लेता है तो उसकी शिकायत 1077 टाॅल फ्री नम्बर पर काॅल करके सूचित करें, अवश्य ही कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का जो इतिहास है काकोरी ट्रेन एक्शन सबको रोमांचित करता है। इस घटना से देश प्रेम की प्रेरणा लेकर हमें देश की प्रगति के लिये आगे चलना है। विद्यार्थी देश के स्वर्णिम इतिहास को पढ़े और देश की तरक्की के लिये आगे बढें़। हम सभी लोगो को संकल्पित होकर देश की उन्नति के लिये विकास के पथ पर चलना होगा, तभी देश की तरक्की होगी। मंत्री ने विकास खण्ड गुगरापुर में काकोरी ट्रेन एक्शन तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में शहीद स्मृति वाटिका में मौलश्री वृक्ष लगाकर स्थापना की। इस दौरान स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने भी इस स्मृति वाटिका में अपने पूर्वजों की स्मृति में वृक्षारोपण कर बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन उच्च प्राथमिक विद्यालय, हैवतपुर कटरा की सहायक अध्यापक स्नेहलता द्विवेदी ने किया।

आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, जिला अध्यक्ष भाजपा वीरसिहं भदौरिया, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, डीसीएनआरएलएम राजकुमार लोधी, डी0सी0 मनरेगा दिनेश कुमार यादव, जिला पर्यटन अधिकारी डा0 एम0 मकबूल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण व विद्यालयों के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story