कन्नौज: योगी सरकार की योजनाओं में पलीता लगा रहे ग्राम प्रधान
- गोशाला निर्माण न कराने वाले छिबरामऊ ब्लॉक के 77 ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी
कन्नौज, 26 अगस्त (हि.स.)। योगी सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक निराश्रित गोबंश आश्रय स्थल योजना के तहत जिले की हर ग्राम पंचायत में गौशालाओं का निर्माण होना है, ताकि सड़कों और खेतों में घूमने वाले निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में आश्रय दिया जा सके।
सरकार की इस योजना में ग्राम प्रधानों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। यह बात उस समय सामने आई जब जिलाधिकारी ने गौशालाओं के निर्माण की हकीकत जानने के लिए छिबरामऊ ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में गौशाला निर्माण की समीक्षा की। यहां 96 में से 77 ग्राम प्रधानों ने गौशालाओं का निर्माण शुरू तक नहीं कराया गया है। लापरवाह प्रधानों के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें पंचायत राज अधिनियम के तहत नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं।
कलक्ट्रेट सभागार में गौशालाओं के निर्माण की समीक्षा करने के लिए छिबरामऊ ब्लाक क्षेत्र की जिलाधिकारी ने बैठक बुलाई। समीक्षा के दौरान पता चला कि छिबरामऊ क्षेत्र की 96 में से सिर्फ 19 ग्राम पंचायतों में ही गौशालाओं का निर्माण हो पाया है, जबकि 77 ग्राम पंचायतों में गौशालाओं का निर्माण शुरू ही नहीं कराया गया।
ग्राम प्रधानों की लापरवाही पर डीएम के तेवर तीखे हो गए। उन्होंने नाराजगी जताते हुए ऐसे सभी 77 ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है, जिन्होंने अब तक गौशालाओं का निर्माण शुरू नहीं कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि खेतों और सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित गौवंशों से किसानों और राहगीरों का काफी नुकसान होता है।
सरकार की मंशा है कि हर ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण हो और उन गौशालाओं में निराश्रित गौवंशों को आश्रय दिया जाए। इसके लिए सभी ग्राम प्रधानों को आदेश दिए जा चुके थे। इसके बावजूद ग्राम प्रधान गौशालाओं के निर्माण में रूचि नहीं ले रहे। शासन की योजनाओं के संचालन में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल डीएम ने जिले के 08 ब्लाकों में से 01 ही ब्लाक क्षेत्र की 96 गौशालाओं के निर्माण की समीक्षा की है। जिनमें से 19 गौशालाओं का ही निर्माण पाया गया, जबकि 77 ग्राम प्रधानों ने निर्माण कार्य शुरू तक नहीं कराया। इतना ही नहीं बल्कि जिले के 07 ब्लाक क्षेत्रों उमर्दा, हसेरन, सौरिख, तालग्राम, जलालाबाद, गुगरापुर, कन्नौज में गौशालाओं के निर्माण की समीक्षा होनी अभी बाकी हैं।
इसमें भी ग्राम प्रधानों की बड़ी लापरवाही उजागर होने का अनुमान है। गौशालाओं का निर्माण न होने के कारण आवारा गौवंशों के झुंड खेतों, चौराहों, तिराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में आशियाना बनाए हुए है। जिससे राहगीरों और किसानों का आर्थिक व जानमाल का नुकसान होता आ रहा है।
गौशालाओं के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले छिबरामऊ ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेहटाखास की प्रधान मधु, खानपुर के सत्यदेव, मदारीपुर के सत्यराम, मेदेपुर की गीतादेवी, विशुनगढ़ की राजेश्वरी, जगदीशपुर की अंजू देवी, कैरदा की शिखा, उस्मानपुर की ज्योति, जगतपुर के मुकेश, पुराभोज के कृष्ण कुमार, रूपपुर की सीता राजपूत, सदरपुर के चन्द्रकांत यादव, औराई की नीमादेवी, रौरी की प्रज्ञा, रतनपुर के हुकुम सिंह, हरीनगर के संतराम सविता, जयसिंहपुर की अनुज देवी, सिंहपुर की सोमवती, त्योर की कुसमादेवी, असेह की निशा देवी, मुड़िया की ऊषा देवी, पलियाबूंचपुर की साधना, मिघौली के मनोज कुमार, भरौली सिरखेनपुर के रामनारायण, हरकरनपुर के रामसेवक पाल, प्रेमपुर के पुष्पेन्द्र कुमार, सरायगोपाल के रमेश बाबू, बउआसबलपुर के गिरंद सिंह, महमूदपुर कीरत की मुन्नी देवी, अंतपुर की मीना देवी, चंदपुर की सुशीला देवी, मदारपुर के दलवीर सिंह, खल्लारूप मंगदपुर के अंकित कुमार, हरिबल्लभपुर की वंदना अग्निहोत्री, खानपुर चौबे की नीलम, कुंवरपुर जनू की रीता चतुर्वेदी, असालतनगर की शुक्ला देवी, गिरधरपुर के राजकुमार, रामपुर बैजु की प्रीती, सरायसुंदर की अर्चना, बिबिया जलालपुर के पवन कुमार, नौली के कमलेश कुमार, बिर्रा के प्रदीप, करनौली की मीरा, कुंवरपुर लोधपुर की बीना, सरायदायमगंज के बादामसिंह, डालूपुर की कुसमादेवी, मेरापुर गढिया की रश्मि, पंथरा के आशीष, रनवीरपुर की निर्मला, कुंवरपुर बनवारी की सबीना बेगम, महमूदपुरखास की धनदेवी, रामपुर हृदय की राजवती, सिकंदरपुर निगोह की नेहासिंह, हरिहरपुर की नीलम, खोजीपुर की रन्नोदेवी, प्रानपुर पल्योरा की माधुरी, भोजपुर निगोह की श्यामादेवी, जमामर्दपुर की रामरोशनी, लोकपुर की सीमादेवी, निगोहखास की शिप्रा, असालताबाद की वंदना राठौर, धरनीधरपुर नगरिया के गौरव कुमार, सरदामई की विनीता यादव, खुडावा की कुसमा, सलेमपुर के शैलेन्द्र, अतिराजपुर के राजीव, कल्यानपुर की प्रतिभा मिश्रा, कमालपुर की सरिता बेगम और कपूरपुर के राजमीर खान को नोटिस जारी करने के जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा/मोहित

