कन्नौज: जिलाधिकारी बोले आधे से ज्यादा सीएचओ निष्क्रिय
कन्नौज, 08 नवम्बर (हि. स.)। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में सीएचओ के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद में 162 सीएचओ में से 72 सीएचओ का कार्य अच्छा है। उन्होनें कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले सीएचओ को चेतावनी पत्र जारी किया जाये, सुधार न आने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी एंव सीएचओ को ई-संजीवनी पोर्टल पर एक्टिव रहने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सीएचओ अपने-अपने हेल्थ सेंटर को और अधिक सुदृढ़ करें, तथा मरीजों के साथ मधुर व्यवहार रखें। उन्होनें समस्त सीएचओ को यह भी निर्देश दिये कि दवाओं को समय से क्रय कर मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराया जाए। कहा कि आयुष्मान हेल्थ मेला में सीएचओ को उपस्थित होना अनिवार्य है। आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी का अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करायें। आभा आईडी पर पंजीकरण हो जाने से डाक्टर को संबंधित व्यक्ति की बीमारी का आसानी से पता चल सकेगा। कहा कि सीएचओ पंचायत सहायकों से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी आदि संबंधित सीएचओ उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा।/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।