कन्नौज में 20 नवम्बर से चलेगा आवारा पशु पकड़ने का अभियान

कन्नौज में 20 नवम्बर से चलेगा आवारा पशु पकड़ने का अभियान
WhatsApp Channel Join Now
कन्नौज में 20 नवम्बर से चलेगा आवारा पशु पकड़ने का अभियान


कन्नौज, 18 नवम्बर (हि.स.)। निराश्रित गौवंशों के लिये आने वाले शरद ऋतु में अभी से ठंड से बचाव के इंतजाम किये जाये। आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य अभियान चलाकर पूर्ण किया जाये।

यह निर्देश आज जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में आयोजित मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, आयुष्मान कार्ड, लखपति दीदी, स्मार्ट राशन की दुकान, गौशाला निर्माण, आपरेशन कायाकल्प, निपुण अभियान आदि की अध्यक्षता करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनने शेष है ऐसे ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर टीम बनाकर डोर-टू-डोर सर्वे कर शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाकर लाभार्थियों को योजना से आच्छादित करे।

उन्होंने निराश्रित गौशालाओं के संबंध में जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि सभी गौशालाओं में ठंड से बचाव के सभी संसाधन उपलब्ध होने चाहिए। 20 नवम्बर 2023 से जनपद में एक अभियान चलाया जायेगा, पहले चरण में 4 ब्लाक कन्नौज, जलालाबाद, छिबरामऊ, उमर्दा में टीम लगाकर कर सभी निराश्रित गौवंशों को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जाये तथा सभी गौवंशों की शत-प्रतिशत टैगिंग सुनिश्चित करें। कहा कि नंदी को नंदीशाला में ही रखा जाये। निर्माणाधीन गौशालाओं को शीघ्र पूर्ण कर क्रियाशील करें।

जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि माह में 05 विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रेरणा एप्प पर फीडिंग करें। आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत शेष 27 विद्यालयों को चिन्हित कर टाइलीकरण एंव चाहरदीवारी को पूर्ण करायें। जिन विद्यालयों में दिव्यांग सुलभ शौचालयों शेष है वहां बनाया जाये। उन्होंने मनरेगा के अन्तर्गत आधार सीडिंग का शेष कार्य पूर्ण कराने के निर्देश देते हुये कहा कि आधार बेस्ड पेंमेंट पर सभी खण्ड विकास अधिकारी फोकस करें। आधार सीडिंग से ही सभी मनरेगा श्रमिकों का शत-प्रतिशत भुगतान किया जाये।

उन्होंने आगामी पूर्णिमा पर्व को दृष्टिगत रखते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि मेहदीघाट पर एंव गंगा किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई करायी जाये। मेहंदीघाट पर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल एंव प्रकाश की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने उपायुक्त एनआरएलएम से कहा कि लखपति महिला के इच्छुक समूह की महिलाओं को पहले प्रशिक्षण के उपरान्त कार्य रूचि के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जाये। उन्होंने कहा कि समूह में प्राप्त धनराशि को समूह की सभी महिला सदस्यों को वितरण किया जाये। कहा कि कार्य समूह की सभी महिलायें करती है तो पैसा भी सभी महिलाओं को मिलना चाहिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत आंटी में ग्राम प्रधान नरेन्द्र द्वारा गौशाला का निर्माण कराया गया परन्तु निरीक्षण के दौरान गौशाला अस्त-व्यस्त दिखाई दिया तथा काफी गंदगी पायी गई, जिस में ग्राम प्रधान नरेन्द्र प्रजापति द्वारा सही जवाब नहीं दिया गया, न ही कोई पंजिका आदि गौशाला में पायी गयी। इस पर उन्होंने गौशाला की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गौशाला में संरक्षित गौवंशों को खिलाने के लिये भूसा आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करान को कहा। उन्हाेंने कहा कि निराश्रित गौवंशों के साथ खिलवाड़ करने वाले प्रधानों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम में नियमित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव झा/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story