कन्नौज: साइकिल है, कार्यकर्ता है और कन्नौज में मैं भी हूं : अखिलेश

कन्नौज: साइकिल है, कार्यकर्ता है और कन्नौज में मैं भी हूं : अखिलेश
WhatsApp Channel Join Now
कन्नौज: साइकिल है, कार्यकर्ता है और कन्नौज में मैं भी हूं : अखिलेश


कन्नौज, 18 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी(सपा) के मुखिया और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अखिलेश यादव गुरुवार को फिर कन्नौज में थे। बीते दिनों पुलिस परीक्षा का पेपर लीक होने से हताश निराश अपने सभी प्रमाणपत्र जलाकर आत्महत्या कर लेने वाले नौजवान बृजेश पाल के घर सम्वेदना व्यक्त करने के बाद अखिलेश पत्रकारों से रू-ब-रू हुए और खुलकर सभी सवालों के जवाब दिए। हालांकि उन्होंने कन्नौज से अपनी प्रत्याशिता के सवाल पर रहस्यमयी चुप्पी ओढ़े रखी लेकिन इतना जरूर कहा कि पार्टी इस बार कन्नौज लोकसभा सीट रिकार्ड मतों से जीतेगी। उन्होंने कहा कि साइकिल चुनाव निशान और सब हैरान परेशान।

यह और बात है कि जिलाध्यक्ष कलीम खा पहले ही यह दावा कर चुके हैं अखिलेश स्वयं यहां से चुनाव लड़ेंगे और रिकार्ड मतों से जीतेंगे। कुरेदे जाने पर अखिलेश ने महज इतना कहा कि बहुत जल्द प्रत्याशी के नाम की घोषणा होगी और समय पूर्व नामांकन भी होगा। अखिलेश बोले कि हमने आज चुनाव तैयारी की समीक्षा की है और पाया है कि लोधी, शाक्य, पाल, क्षत्रिय सब भाजपा से खफा है। मज़ाकिया लहजे में बोले दुखी तो पत्रकार भी है।

संविधान बदलने सम्बन्धी एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा सुप्रीमो बोले आरक्षण खत्म करने के लिये नौकरी न देनी पड़ी, इस वजह से पेपर लीक कराए जाते हैं और फिर जांच का नाटक होता है। मुख्यमंत्री योगी ने भरे सदन में कहा था कि मेरे कार्यकाल में 46 में से 56 एसडीएम यादव भर्ती किये गए थे, तब से अब तक पूरा विपक्ष और मीडिया उन 56 एसडीएम्स की सूची मांग-मांग कर थक गया, किन्तु मुख्यमंत्री सूची नहीं दे पाए।

सांसद सुब्रत पाठक द्वारा उन पर बार-बार किये जा रहे हमलों का उत्तर देते हुए अखिलेश बोले पहले सांसद जी गांव-गांव में पूछे जा रहे सवालों का जवाब दें। जनता पूछ रही है 'सांसद जी हाज़िर हों, बताएं क्या क्या विकास किया'। कुछ निष्ठावान कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी छोड़े जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा नेता बोले कुछ लोग कार्रवाई के भय से और कुछ जान बचाने के उद्देश्य से पार्टी बदल लिए हैं। कोई विशेष बात नहीं।

पहले चरण के मतदान की पूर्व संध्या पर वे प्रदेश को क्या सन्देश देना चाहेंगे पूछे जाने पर आत्म विश्वास से भरे नेता प्रतिपक्ष ने कहा गाज़ियाबाद से गाजीपुर तक नौजवान, जवान और किसान संविधान बचाने, रोजगार के अवसर सृजित करने और देश को सही विकास के रास्ते पर ले जाने, अग्निवीर योजना समाप्त करने, किसान को एमएसपी की लीगल गारंटी देने और राज्यकर्मी पुरानी पेंशन की बहाली के लिए वोट देने को तैयार बैठे है। प्रदेश को लोकतंत्र के इस महापर्व की हार्दिक शुभ कामनाएं। कन्नौज पर फिर लौटते हुए कुरेदे जाने पर अखिलेश बोले 'यहां साइकिल है, कार्यकर्ता है और मैं भी हूँ'।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story