पर्यटन विकास के लिए ग्रीन योजना के तहत मेहंदी घाट का किया जाएगा सतत विकास : असीम अरुण
कन्नौज , 05 जनवरी (हि. स.)। नमामि गंगे योजना के अंतर्गत पूरे भारत में केवल दो जनपदों को पर्यटन विकास हेतु ग्रीन योजना के अंतर्गत चयनित किया गया है। जिनमें उत्तर प्रदेश से कन्नौज तथा बिहार से भागलपुर जनपद शामिल हैं। इस योजना के तहत मेहंदी घाट सहित संबंधित क्षेत्रों का समग्र एवं पर्यावरणीय दृष्टि से सतत विकास किया जाएगा।
प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण द्वारा साेमवार काे जनपद कन्नौज स्थित मेहंदी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट एवं आसपास के क्षेत्र के समग्र विकास, सौंदर्यीकरण तथा नागरिक सुविधाओं के विस्तार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्य मंत्री ने निर्देश दिए कि अंत्येष्टि स्थल पर रेट बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। साथ ही, अंत्येष्टि स्थल एवं शिवालय के दोनों ओर सड़क चौड़ीकरण एवं समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शौचालय, बैठने की व्यवस्था एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने घाट क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, आरती स्थल की सुव्यवस्थित व्यवस्था तथा मेहंदी घाट का सौंदर्यीकरण काशी की तर्ज पर किए जाने पर विशेष जोर दिया। साथ ही, स्थानीय परंपराओं एवं सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए। घाट के मुख्य द्वार पर लाइटिंग एवं सजावटी व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने घाट एवं आरती स्थल का सौंदर्यीकरण उच्च गुणवत्ता के साथ कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाविकों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए, प्रत्येक नाव पर रेट लिस्ट एवं नाव चालक का नाम-पता अंकित होना चाहिए। इसके साथ ही घाट क्षेत्र में सेल्फी प्वाइंट, कैफे हाउस एवं फूड कोर्ट की व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए ।
घाट परिसर में हाई मास्ट लाइट, साथ ही हर्षवर्धन एवं महादेवी वर्मा की प्रतिमाएं स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए, जिससे पर्यटन एवं सांस्कृतिक पहचान को और सशक्त किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा

