कन्नौज: सड़क हादसे में डीसीएम चालक समेत दो की मौत, 4 घायल
कन्नौज, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर सलेमपुर गांव के सामने रविवार की रात तेज रफ्तार डीसीएम की आलू लदे ट्रैक्टर में पीछे से जाेरदार टक्कर हाे गई। हादसे में डीसीएम चालक और ट्रैक्टर सवार युवक समेत दाे लाेगाें की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ सुरेश कुमार ने बताया कि जगतपुर गांव निवासी विजय, गुड्डू और सतीश ट्रैक्टर पर आलू के पैकेट लादकर छिबरामऊ मंडी जा रहे थे। इसी दौरान गांव का नीटू पुत्र अशोक भी दवा लेने के लिए ट्रैक्टर पर सवार हो गया। रात करीब 11 बजे जैसे ही ट्रैक्टर सलेमपुर गांव के सामने पहुंचा, पीछे से आ रही डीसीएम ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही नीटू उछलकर ट्रॉली के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान डीसीएम चालक धर्मेंद्र पुत्र रामकुमार, निवासी जनपद सुल्तानपुर वाहन की केबिन में फंस गया। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सीओ ने बताया की हादसे में ट्रैक्टर सवार विजय, गुड्डू और सतीश के साथ डीसीएम में सवार संजय (40) निवासी करौदी कला, सुल्तानपुर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को छिबरामऊ के 100 शैय्या सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात भी बाधित हुआ था, जिसे वाहनाें काे हटवाते हुए सामान्य करा दिया गया है।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा

