कमरे में बंद 28 बकरियों में आक्सीजन की कमी से मौत

कमरे में बंद 28 बकरियों में आक्सीजन की कमी से मौत
WhatsApp Channel Join Now
कमरे में बंद 28 बकरियों में आक्सीजन की कमी से मौत


फतेहपुर, 29 जून (हि.स.)।जिले में छोटे कमरे में बन्द 33 बकरियों में ऑक्सीजन की कमी से शनिवार सुबह 28 बकरियां मृत मिलीं। शेष की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी हल्का लेखपाल को दी गई। हल्का लेखपाल चिकित्सक को लेकर मौके पर पहुंचा और चिकित्सक ने जाँच पड़ताल की तो उनके मुंह से ब्लड बहते पाया गया।

जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के रईपुरवा गांव निवासी उदय पुत्र रामखेलावन की घर के अंदर 33 बकरियां बंधी थीं और जब सुबह हुई तो 33 में 28 बकरियां मृत पाई गईं जबकि शेष की हालत गम्भीर देखी गयी। पशुपालक ने घटना की जानकारी हल्का लेखपाल सतीश कुमार को दी। लेखपाल ने पशु विभाग को दी तो पशु विभाग के चिकित्सक मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। चिकित्सक ने सभी बकरियों के मुँह से ब्लड बहता देखा। चिकित्सक ने बकरियों की मौत का कारण प्रथमदृष्टया आक्सीजन की कमी बताया है।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story