सूर्यवंशी-चंद्रवंशी के आपसी प्रेम-स्नेह के बीच कमलवंशी सियासी दरार पैदा कर रहे: अखिलेश यादव

WhatsApp Channel Join Now
सूर्यवंशी-चंद्रवंशी के आपसी प्रेम-स्नेह के बीच कमलवंशी सियासी दरार पैदा कर रहे: अखिलेश यादव


—नाटीइमली के भरत मिलाप में पुलिस के लाठी भांजने पर सपा प्रमुख ने सरकार को निशाने पर लिया

वाराणसी,14 अक्टूबर(हि.स.)। नाटीइमली के ऐतिहासिक भरत मिलाप में भीड़ के धक्कामुक्की और दबाव को रोकने के लिए पुलिस के लाठी भांजने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी निंदा की है। लाठीचार्ज का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने लिखा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द की परंपरा को खंडित करने का प्रयास भाजपा सरकार की संकीर्ण राजनीति का प्रतीक है। यहाँ मची भगदड़ भाजपाइयों की बदइंतज़ामी का प्रमाण है, जो नहीं चाहते हैं कि भाईचारे के ऐसे आयोजन सफल हों। बनारस के ‘नाटी इमली के भरत मिलाप’ की 480 साल से चली आ रही परंपरा में यदुकुल के कंधे पर ही रघुकुल का मिलन होता आ रहा है। सूर्यवंशी-चंद्रवंशी के आपसी प्रेम-स्नेह के बीच कमलवंशी लाेग सियासी दरार पैदा कर रहे हैं। गोरखधंधे में व्यस्त उप्र की भाजपा सरकार जहाँ बैरिकेडिंग की जानी चाहिए ,वहाँ तो नहीं करती है, और जहाँ नहीं की जानी चाहिए, वहाँ करती है। कहाँ करती है, यह बताने की ज़रूरत नहीं, जनता बहुत समझदार है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story