वाराणसी में निकली पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा

वाराणसी में निकली पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी में निकली पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा


वाराणसी, 31 दिसम्बर (हि.स.)। राम नगरी अयोध्या में बने दिव्य और भव्य मंदिर में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व विश्व हिंदू परिषद के मध्य भाग तिलक नगर की तरफ से रविवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा निकाली गई।

लक्सा क्षेत्र श्रीनगर कॉलोनी स्थित भारतीय शिशु मंदिर स्कूल के पास से सिगरा भारत माता मंदिर तक निकली शोभा यात्रा में युवाओं के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुईं। भव्य शोभा यात्रा में दुर्गा वाहिनी से जुड़ी मातृ शक्ति हाथों में भगवा ध्वज लेकर पूरे राह जय श्री राम, हर-हर महादेव के जय घोष करती रहीं। शोभा यात्रा में सबसे आगे बैनर के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का बड़ा कटआउट राहगीरों में आकर्षण का केन्द्र रहा। शोभा यात्रा में शामिल लोग डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए आगे बढ़ रहे थे। शोभा यात्रा में शामिल संतों पर शहर के विभिन्न मार्गों पर जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा भी किया। शोभा यात्रा में प्रणय पांडे (संयोजक राम दरबार आयोजन समिति विश्व हिंदू परिषद), आनंद सिंह, दुर्गा वाहिनी की शेफाली कश्यप, अनामिका चौरसिया, दीक्षा केसरी, प्रियंका, परिषद के वाराणसी महानगर अध्यक्ष कन्हैया सिंह, गिरीश, अमित चौरसिया, रजनीश विश्वकर्मा, राम जी चौरसिया, बजरंग दल के सह संयोजक महानगर करण शंकर, राहुल केसरी, संतोष चौरसिया आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story