बदायूं की कक्षा नौ की छात्रा ने बरेली का फहराया परचम

बदायूं की कक्षा नौ की छात्रा ने बरेली का फहराया परचम
WhatsApp Channel Join Now
बदायूं की कक्षा नौ की छात्रा ने बरेली का फहराया परचम


बदायूं की कक्षा नौ की छात्रा ने बरेली का फहराया परचम


बरेली, 17 जनवरी(हि.स.)। मन में अगर कुछ कर गुज़रने का जज्बा हो तो आप बड़े से बड़ा काम भी छोटी सी उम्र में कर जाते हैं। ऐसा ही जज़्बा बदायूं ग्राम के सिसईया निवासी निशू यादव में देखने को मिला। निशू ने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से राजस्थान को हराकर कप पर कब्ज़ा कर बरेली के नाम का परचम बुलंद कर दिया।

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर सें 67 नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 क्रिकेट गर्ल्स अंडर-19 अहमदाबाद गुजरात में आयोजित हुआ था। 11 जनवरी से 14 जनवरी तक चले टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश टीम का फाइनल राजस्थान टीम के साथ हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश टीम की ओर से बदन सिंह हाई स्कूल बग्रेन की कक्षा नौ की छात्रा निशू ने बेहतर प्रदर्शन किया। जिसकी वजह सें उत्तर प्रदेश टीम ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। वहीं एबी क्रिकेट अकादमी के कोच अर्जुन राणा और स्कूली छात्राओं ने निशू को बधाई दी। अकादमी के अर्जुन राणा ने बताया कि निशू ने उनके यहां सें ट्रैनिग ली है।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story