काकोरी ट्रेन एक्शन आज़ादी के संघर्ष की महत्वपूर्ण घटना : अनिल राजभर

WhatsApp Channel Join Now
काकोरी ट्रेन एक्शन आज़ादी के संघर्ष की महत्वपूर्ण घटना : अनिल राजभर


-कैबिनेट मंत्री ने अमर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किया, स्मृति में पौधा रोपण

वाराणसी, 09 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में अमर शहीदों को नमन किया। सिगरा स्थित शहीद उद्यान पार्क में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर मंत्री और अफसरों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आजादी की लड़ाई में मील का पत्थर माने जाने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन का शताब्दी वर्ष प्रदेश में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन आज़ादी के संघर्ष की महत्वपूर्ण घटना है। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिकारियों ने आजादी के युद्ध में हथियार खरीदने के लिये ब्रिटिश सरकार का खजाना लूट लिया। यह ऐतिहासिक घटना थी, जो 9 अगस्त, 1925 को क्रांतिकारियों द्वारा किया गया था। इस कार्य से ब्रिटिश सरकार के हुकूमत की चूलें हिल गईं। इस दौरान मंत्री अनिल राजभर ने शहीदों की स्मृति में आंवले का पौधा लगाया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story