काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का जनपद में शुभारंभ
अमेठी, 9 अगस्त (हि.स.)। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आज जनपद में भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में आयोजित किया गया। जिसमें राज्य मंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह, विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने दीप प्रज्वलित कर तथा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर लखनऊ के काकोरी में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा जन सामान्य ने देखा एवं सुना। इस अवसर पर पुलिस द्वारा देशभक्ति गीतों पर आधारित बैंड वादन किया गया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित अनेक ऐतिहासिक घटनाओं में काकोरी की घटना अत्यंत महत्वपूर्ण है । आज ही के दिन 9 अगस्त 1925 को काकोरी में अंग्रेजों का खजाना क्रांतिकारियों ने लूट लिया था। इस पूरे प्रकरण में चार लोगों क्रमशः पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां और राजेंद्र नाथ लाहिड़ी को फांसी की सजा हुई। करीब 16 अन्य लोगों को भी सजाएं हुई। इसके बाद पूरे देश में क्रांतिकारी गतिविधियां बढ़ने लगीं। आजादी की लड़ाई में काकोरी कांड बहुत ही महत्वपूर्ण घटना थी।
उन्होंने कहा कि भारत को मजबूती दिलाने में हम सब अपना अपना योगदान दें, प्रधानमंत्री का 2047 तक भारतवर्ष को एक मजबूत राष्ट्र बनाने का सपना है। आज भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों, भाषण तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश सिंह ने किया।
राज्य मंत्री ने शहीदों के परिजनों क्रमशः अनारकली पत्नी शहीद सैनिक सिपाही रंजीत सिंह, रामलली देवी माता शहीद सैनिक सिपाही वीरेंद्र सिंह, सुधा पांडे पत्नी शहीद सैनिक गनर महेंद्र कुमार पांडे, नीलम शुक्ला पत्नी शहीद सैनिक जयप्रकाश, सुनीता देवी पत्नी शहीद सैनिक नायक यादव राजकुमार दूधनाथ, रागिनी सिंह पत्नी शहीद सैनिक नायक उत्तम सिंह, शिवकुमारी पत्नी शहीद सैनिक गनर राकेश कुमार सिंह एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों क्रमशः चंद्र तिवारी, पूजा शुक्ला, अनीश, तेजभान तिवारी, फारूक अहमद, चंद्रभान यादव, श्याम सुंदर गुप्ता, सुरेंद्र बहादुर सिंह, दयानंद मिश्रा, परमानंद मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, भागीरथी सिंह, बलराम यादव, अशोक कुमार द्विवेदी, वीरेंद्र तिवारी, रमा निवास मिश्रा, जितेंद्र कोरी, भूलनेंद्र देव मिश्रा, देवराज सिंह तथा रक्तदाताओं क्रमशः मनोज पटेल, ज्योति, धीरेंद्र कुमार सिंह, रविकांत गुप्ता, अनिल कुमार को अंग वस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / Lokesh Kumar / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।