जाति-वर्ग, परिवारवाद से ऊपर उठकर राष्ट्र के निर्माण में देशवासी योगदान दें - स्वतंत्र देव

WhatsApp Channel Join Now
जाति-वर्ग, परिवारवाद से ऊपर उठकर राष्ट्र के निर्माण में देशवासी योगदान दें - स्वतंत्र देव


जाति-वर्ग, परिवारवाद से ऊपर उठकर राष्ट्र के निर्माण में देशवासी योगदान दें - स्वतंत्र देव


जाति-वर्ग, परिवारवाद से ऊपर उठकर राष्ट्र के निर्माण में देशवासी योगदान दें - स्वतंत्र देव


बिजनौर, 09 अगस्त (हि .स.)। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर विकास भवन के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुब्बारे उड़ा कर शुभारम्भ किया। जलशक्ति मंत्री ने स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीरों को पुष्प अर्पित कर किया। नेहरू स्टेडियम में काकोरी ट्रेन एक्शन एवं हर घर तिरंगा अभियान में साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखा कर उन्हाेंने रवाना किया। उसके बाद जलशक्ति मंत्री नेविकास भवन के प्रांगण में काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे युवाओं ने अपने प्राणों की आहुति दी है और एक लम्बे समय तक अपने बलिदानों की गाथा लिखते रहे हैं। हमारा कर्तव्य है कि उनके बलिदानों को याद करें और उनके सपनों के भारत का निर्माण करने में सामूहिक रूप से प्रयास करें। देशवासियों में देश एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना को जागृत करना है और उसकी प्राथमिकता प्रदान करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। जाति-वर्ग, परिवारवाद के भेदभाव से ऊपर उठकर देश और राष्ट्र के निर्माण में सभी देशवासी अपना योगदान दें।

उन्हाेंने कहा कि आज देश और प्रदेश शांति, समृद्वि और शक्ति के नए-नए आयाम तय कर रहा है, जिसका परिणाम सबके सामने है। आज देश-प्रदेश में गुण्डाराज समाप्त हो चुका है, नारी का उत्पीड़न करने वाले जेल में बंद हैं, उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास, सड़क परिवहन, साईंस एवं टेक्नॉलाजी आदि के क्षेत्रों में देश में विशिष्ट पहचान के साथ उभर कर सामने आया है। उन्होंने युवाओं एवं छात्र छात्राओं का आह्वाहन किया कि अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करें और देश को विकसित और समृद्वशाली बनाने में अपना महत्वपूण योगदान दें।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक चांदपुर स्वामी ओमवेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, एमएलसी अशोक कटारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अतुल मारवाड़ी, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story