डॉ. सुचरिता गुप्ता ने मीरजापुर की कजरी में भरा बनारसी रंग,भाव विभोर हुए संगीत रसिक

WhatsApp Channel Join Now
डॉ. सुचरिता गुप्ता ने मीरजापुर की कजरी में भरा बनारसी रंग,भाव विभोर हुए संगीत रसिक


वाराणसी,13 अगस्त (हि.स.)। गायिका डॉ. सुचरिता गुप्ता ने मंगलवार को मीरजापुर की कजरी में बनारसी रंग भर विशिष्ट रागों में प्रस्तुति दी। पारम्परिक कजरी सुना उन्होंने संगीत रसिकों को भाव विभोर कर दिया। अवसर रहा इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के क्षेत्रीय केन्द्र की ओर से आयोजित ‘क्षितिज’ श्रृंखला में ‘कजरी गायन’ का। कार्यक्रम में डॉ. सुचरिता गुप्ता के साथ तबले पर पं. ललित कुमार तथा हारमोनियम पर डॉ. इन्द्रदेव चौधरी संगत किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. मंजू सुन्दरम ने कहा कि पावस ऋतु है और कजरी का गायन है, लोकगीत के स्वर भले ही परिमार्जित परिवर्धित रूप में मंच पर प्रस्तुत हो, लेकिन उससे पहले वे रूहानी स्वर हैं। जो जीवन को प्रकाशमान बनाते हैं, कजरी मानस ऋतु की शारीरिक, मानसिक अभिव्यक्ति है। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिजित दीक्षित ने किया।

डॉ दीक्षित ने कहा कि काशी के माहात्म्य की अस्वीकृति धर्मजनित ज्ञान की स्वीकृति को नष्ट करती है और यह भी सत्य है कि यदि धार्मिक चेतना का प्रवाह बाधित हो गया हो तो काशी के समक्ष नतमस्तक हो जाने मात्र से ही यह चेतना पुनःजागृत हो जाती है। इसी चेतना की जागृति के लिये काशी की संगीत परम्परा एक अतुलनीय उपाय है। संचालन डॉ. रजनीकांत त्रिपाठी, डॉ. त्रिलोचन प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में प्रो. मारुति नन्दन प्रसाद तिवारी, प्रो. सुमन जैन, सुमन, डॉ. ओम प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story