लोक सभा चुनाव में विपक्ष का होगा सूपड़ा साफ : मंत्री जितिन प्रसाद
बरेली, 29 अप्रैल(हि.स.)। विपक्ष का सूपड़ा साफ होने वाला है। गांव से लेकर शहर तक एक-एक व्यक्ति का रुझान लेकर कार्यकर्ता मिलन समारोह में पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार को लेकर कार्यकर्ता मिलन समारोह स्टेडियम रोड के निजी होटल में आयोजित किया गया था। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद नें अबकी बार चार सौ पार,एक बार फिर मोदी सरकार, समेत कई नारे लगाकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
इस बीच जितिन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब से निवेदन करने आया हूं इस चुनाव में बरेली की सीट मंडल ही नहीं उत्तर प्रदेश और पूरे देश में संदेश देकर जाएगी कि प्रधानमंत्री ने यहां ऐतिहासिक रोड शो किया है। इसलिये हमारी जिम्मेदारी कमल को खिलाने की है। जितिन प्रसाद ने कहा मैं ख़ुद अभी पीलीभीत से चुनाव लड़कर आ रहा हूं। गांव से लेकर शहर तक एक-एक व्यक्ति का रुझान है, जो मोदी जी के पीछे लामबंद है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
उन्होंने अखिलेश पर वार करते हुए कहा कि विपक्ष का सूपड़ा साफ होने वाला है। इस दौरान कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार, महापौर उमेश गौतम, गुलशन आनंद समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।