काम में लापरवाही पर दो चिकित्सक सहित चार का वेतन रोका

WhatsApp Channel Join Now
काम में लापरवाही पर दो चिकित्सक सहित चार का वेतन रोका


काम में लापरवाही पर दो चिकित्सक सहित चार का वेतन रोका


मुरादाबाद, 20 अगस्त (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों व विभागीय कार्यों में दूसरे स्थानों के मुकाबले खराब प्रदर्शन करने और अनदेखी पर कांठ सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव सिंह ने सीएचसी की आरबीएसके टीम-2 के अगस्त माह के वेतन रोक लगाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह को मंगलवार को रिपोर्ट भेज दी है।

सीएचसी अधीक्षक ने आज बताया कि टीम की ओर से प्लान काउंट कराए गए थे। इनमें से 19 को ही किया गया। अन्य टीमों के मुकाबले एक काफी कम और कार्यों व कार्यक्रमों में अनदेखी है। इस आरबीएसके टीम-2 में शामिल डॉ. मनोज यादव, डॉ. मनोज द्वितीय, आप्टोमिस्ट शैलेंद्र नेगी और एएनएम ममता का अगस्त माह का वेतन रोकने की संस्तुति कर रिपोर्ट सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह को भेजी गई। उन्होंने बताया कि जब तक यह टीम कार्य सही ढंग से नहीं करेगी, वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story