कालाबाजारी को जा रहा चावल पुलिस ने पकड़ा
ट्रक में लोड था करीब 19 टन चावल, धर्मकांटे से हुआ बरामद
हाथरस, 03 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने सादाबाद-जलेसर मार्ग पर कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे सरकारी राशन के चावल से भरा एक ट्रक जब्त किया है। ट्रक में लगभग 19 टन चावल था। इसके अतिरिक्त, धर्म कांटे के एक कमरे से भी कुछ सरकारी राशन का चावल बरामद हुआ है।
यह कार्रवाई रात करीब 9:15 बजे हुई, जब सहपऊ कोतवाली पुलिस प्रभारी मयंक चौधरी के नेतृत्व में सादाबाद-जलेसर मार्ग पर गश्त कर रही थी। पुलिस को श्री राम धर्म कांटा पर एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। जांच करने पर पता चला कि ट्रक में सरकारी राशन का चावल भरा हुआ था। कोतवाली प्रभारी ने तत्काल इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर एसडीएम सादाबाद मनीष चौधरी ने सप्लाई निरीक्षक रविंद्र कुमार को मौके पर भेजा। मौके पर पहुंचे सप्लाई निरीक्षक रविंद्र कुमार ने ट्रक चालक और चावल लोड करने वाले मजदूरों से पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पूरी रिपोर्ट और जांच उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी, जिसके बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

