कानपुर के ज्योतिषाचार्य को मिला यूएन ग्लोबल एक्सीलेन्स अवार्ड
कानपुर, 03 अगस्त (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र विश्व शांति परिषद द्वारा जापान की राजधानी टोक्यो में हुए विश्व शांति सम्मेलन 2024 में कानपुर के प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय ज्योतिषाचार्य भविष्यवक्ता डॉ. आदित्य पांडेय ज्योतिष महा महोपाध्याय को यूएन ग्लोबल एक्सी लेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके द्वारा विश्व शांति एवं सौहार्द के लिए किए गए जाप पूजन अनुष्ठान एवं विशेष रुप से कोरोना महामारी के दौरान विश्व के लगभग 98 देशों के नागरिकों के मध्य सकारात्मक वैदिक भावना के प्रचार प्रसार के लिए उनके विशेष ऑनलाइन सेशन और गोष्ठियों के लिए मिला।
अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य डॉ. आदित्य पांडेय को एशियाई महाद्वीप के सबसे विकसित देश जापान की राजधानी में आयोजित एक सम्मान समारोह में पुरस्कृ्त किया गया। अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष सेमिनार में डॉ. आदित्य पांडेय को विशिष्ठ अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया था। डॉ. आदित्य पांडेय ने सेमिनार में अपने नवीनतम रिसर्च अंक ज्योतिष में अंकों का उद्भव पर रिसर्च, ऑकल्ट साइंस में मूलाधार से सहस्र सार चक्र तक साइंटिफिक रिसर्च विबग्योर और अपने मेडिकल एस्ट्रोलॉजी में प्लेनेट बेस्ड, प्लेनेट कंट्रोल पॉवर पर रिसर्च प्रस्तुत किया। जिसके अनुसार गंभीर से गंभीर बीमारी जो आज के आधुनिक मेडिकल साइंस में लाइलाज है। वो बीमार व्यक्ति की कुण्डली देखकर बीमारी के कारक ग्रहों को कंट्रोल कर उसे स्वस्थ करने का दावा भी किया। उदाहरण सहित शोध पत्र प्रस्तुत किया, जिसे सभी देशों के निर्णायक टीम ने काफी सराहा। उनका यह शोध मानव जीवन के उत्तम स्वास्थ्य की दिशा में ज्योतिष का भी अभिन्न योगदान हो सकता है। उनके इस विशेष रिसर्च के लिए एशियाई महाद्वीप का ज्योतिष के क्षेत्र में सबसे बड़ा पुरस्कार एशियाई महाद्वीप के सबसे प्रतिष्ठित एक्सीलेंक्स अवार्ड प्रदान किया गया।
ज्ञातव्य है कि डॉ. आदित्य पांडेय को उनके ज्योतिष रिसर्च पर पहले अनेक राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। जेके ग्रुप से जुड़े उत्तम केशरवानी ने शनिवार को बताया कि उनके इस उपलब्धि के लिए उनकी नगर वापसी पर बाजे गाजे पुष्प माला के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।