ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार के दिन हनुमान जी भक्ति में डूबा हरदोई
हरदोई, 28 मई (हि.स.)। ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार के दिन पूरे जनपद में श्रीराम भक्त हनुमान की जय-जयकार होती रही। गांव से लेकर शहर तक जगह-जगह श्रद्धालू भंडारे, शरबत आदि का वितरण करते रहे।
ज्येष्ठ का पहला मंगलवार धूमधाम से मनाया जा रहा है। घरों और मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। गांव से लेकर शहर तक हर जगह महाबली हनुमान की आराधना की जा रही है।
हनुमान भक्त भंडारा, शर्बत और बूंदी का प्रसाद बांट रहे हैं। हर आधे किलोमीटर पर भंडारा चल रहा है। नगर के प्रमुख राम जानकी मंदिर में रामचरित मानस के पाठ का समापन बड़े मंगल को हुआ। लालेश्वर धाम स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आचार्य रामानुजाचार्य द्वारा राम कथा का श्रवण कराया जा रहा है। पूरा जिला हनुमान जी के भक्ति में सराबोर है।
हिन्दुस्थान समाचार/अंबरीष
/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।