ज्वाला देवी के छात्रों ने प्रांतीय गणित मेला एवं सांस्कृतिक महोत्सव में लहराया परचम

WhatsApp Channel Join Now
ज्वाला देवी के छात्रों ने प्रांतीय गणित मेला एवं सांस्कृतिक महोत्सव में लहराया परचम


ज्वाला देवी के छात्रों ने प्रांतीय गणित मेला एवं सांस्कृतिक महोत्सव में लहराया परचम


प्रयागराज, 04 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कादीपुर सुलतानपुर में चल रहे तीन दिवसीय (2 से 4 अक्टूबर तक) प्रांतीय गणित मेला एवं सांस्कृतिक महोत्सव में सिविल लाइंस प्रयागराज स्थित ज्वाला देवी के भैया बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया है।

यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी सरोज दूबे ने देते हुए बताया कि इस प्रांतीय प्रतियोगिता में पूरे प्रांत के 100 विद्यालयों के लगभग 500 भैया बहनों ने प्रतिभाग किया। जिसमें ज्वाला देवी सिविल लाइंस के कुल 37 भैया बहनों ने प्रतिभाग किया और प्रतियोगिता में 12 भैया बहनों ने स्वर्ण, 21 ने रजत पदक तथा 3 ने कांस्य पदक प्राप्त किये।

उन्होंने बताया कि वैदिक गणित प्रश्न मंच किशोर वर्ग में भैया आदित्य, शिवार्चित पाठक तथा अनमोल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वैदिक गणित प्रश्न मंच बाल वर्ग में युवराज गुप्ता, निखिल पाल तथा अविरल केसरवानी ने, गणित प्रयोग बाल वर्ग में अंबिकेश त्रिपाठी ने, संस्कृत प्रश्न मंच तरुण वर्ग में प्रवीण पाठक, वरुण पाठक तथा सृजल पांडे ने एवं आशु भाषण प्रतियोगिता में युगांक तिवारी ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रांत स्तर पर विद्यालय का परचम लहराया। केशव संकुल ने ओवरऑल चैम्पियनशिप प्राप्त किया।

इस अभूतपूर्व सफलता के लिए क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर, पूर्वी उत्तर प्रदेश काशी प्रांत के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story